Sitaram seksaria biography for kids

  • Sitaram seksaria biography for kids
  • Biography for 2nd graders!

    Sitaram Seksaria : समादृत लेखक एवं समाजसेवी सीताराम सेकसरिया का जीवन परिचय 

    Sitaram Seksaria Ka Jivan Parichay : सीताराम सेकसरिया एक महान स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रतिष्ठित संस्था ‘भारतीय भाषा परिषद’ के संस्थापक थे। सीताराम सेकसरिया ने अपना संपूर्ण जीवन देश को ब्रिटिश हुकूमत से आजाद कराने और जन कल्याण के लिए समर्पित किया था। वे अनेक साहित्यिक, सांस्कृतिक और नारी शिक्षण संस्थाओं के प्रेरक, संस्थापक और संचालक रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने हिंदी साहित्य में भी अनुपम कृतियों का सृजन किया है। ‘स्मृतिकण’, ‘मन की बात’, ‘नयी याद’ और ‘बीता युग’ उनकी उलेखनीय कृतियाँ हैं। भारत सरकार ने सीताराम सेकसरिया को समाजसेवा और साहित्य-सेवा के लिए वर्ष 1962 में ‘पद्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया था। 

    बता दें कि सीताराम सेकसरिया की रचनाओं को विद्यालय में पढ़ाया जाता हैं। उनकी कृतियों पर कई शोधग्रंथ लिखे जा चुके हैं। वहीं, बहुत से शोधार्थियों ने उनके साहित्य पर पीएचडी की डिग्री प्राप्त की हैं। इसके साथ ही UGC/NET में हिंदी विषय से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए भ